हमने अपने सैनिक लीबिया नहीं भेजेः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i87761
रूस ने अमरीका के इस आरोप का कड़ाई से खण्डन किया है कि माॅस्को ने अपने सैनिकों को लीबिया भेजा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २७, २०२० २१:०२ Asia/Kolkata
  • हमने अपने सैनिक लीबिया नहीं भेजेः रूस

रूस ने अमरीका के इस आरोप का कड़ाई से खण्डन किया है कि माॅस्को ने अपने सैनिकों को लीबिया भेजा है।

इंटरफैक्स समाचार एजेन्सी के अनुसार एक रूसी सेनेटर विलादिमीर ज़ाबारोफ ने कहा है कि माॅस्को ने अपने सैनिकों को लीबिया नहीं भेजा है।  उन्होंने यह बात बुधवार को अमरीक के उस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया में कही जिसमें अमरीका ने दावा किया था कि रूस ने अपने सैनिकों को लीबिया भेजा है।  इसी बीच रूस के रक्षामंत्रालय के सचिव ने भी अमरीकी आरोपों को रद्द किया है।

ज्ञात रहे कि अमरीका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया था कि रूस ने हाल ही में लीबिया के लिए सैन्य उपकरण और सैनिक भेजे हैं।  अमरीका के बयान में दावा किया गया है कि रूस, लीबिया में हस्तक्षेप करते हुए ख़लीफ़ा हफ्तर के धड़े का समर्थन कर रहा है।