मिनियापोलिस में यूएस नैश्नल गार्ड तैनात, हालात तनावपूर्ण
(last modified Fri, 29 May 2020 12:32:07 GMT )
May २९, २०२० १८:०२ Asia/Kolkata
  •  मिनियापोलिस में यूएस नैश्नल गार्ड तैनात, हालात तनावपूर्ण

अमरीका के मिनियापोलिस में स्थिति के ख़राब होने के कारण यूएस नैश्नल गार्ड को तैनात कर दिया गया है। इस नगर में पुलिस की हिरासत में एक अश्वेत की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

अमरीका के मिनियापोलिस में पुलिस की हिरासत में एक अश्वेत की मौत के बाद भड़की हिंसा के पश्चात वहां पर यूएस नैश्नल गार्ड को तैनात किया गया है।  मिनेसोटा के गवर्नर ने मेयर के अनुरोध पर नैश्नल गार्ड की तैनाती को स्वीकृति दी है।  यूएस नैश्नल गार्ड के 500 से अधिक जवानों को मिनियापोलिस में तैनात किया गया है।  इसी बीच स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से वहां पर एमरजेंसी की घोषणा भी की गई है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक अश्वेत नागरिक जाॅर्ज फ्लायर्ड की पुलिस की हिरासत में मौत हो गई थी।   उसकी मौत का वीडियो वायरल होने के बाद मिनियापोलिस में विरोध प्रदर्शनों का क्रम आरंभ हो गया।  यह प्रदर्शन मिनियापोलिस के अतिरिक्त शिकागो, लाॅस एंजलिस और मेम्फिस में भी हुए।

अश्वेत की मृत्यु के संबन्ध में वायरल हुए वीडियो में दिखा गया है कि जाॅर्ज फ्लायर्ड ज़मीन पर गिरा हुआ है और एक पुलिसकर्मी उसकी गर्दन पर घुटनों के बल बैठ हुआ है।  जिस समय फ्लायर्ड की गर्दन पर अमरीकी पुलिसकर्मी घुटने रखे हुए आराम से बैठा हुआ था उस समय फ्लायर्ड बार-बार यह कह रहा था कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं किंतु पुलिसवाले ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया।  बाद में जब फ्लायर्ड को अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया।

टैग्स