Jun ०६, २०२० १२:१० Asia/Kolkata
  • माली में अल-क़ाएदा का सरग़ना ढेर

फ्रांस की रक्षा मंत्री ने उत्तरी माली में एक सैन्य अभियान में आतंकवादी गुट अल-क़ाएदा के एक सरग़ना के मारे जाने की ख़बर दी है।

समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने सूचना दी है कि अफ़्रीक़ी देश माली में आतंकवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सैन्य ऑपरेशन के तहत की गई एक कार्यवाही में तकफ़ीरीर आतंकवादी गुट अल-क़ाएदा का सरग़ना “अब्दुल मालिक दुरुकडाल” मारा गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी माली अल-क़ाएदा और दाइश से संबंधित आतंकवादी गुटों का मुख्य ठिकाना है। माली और उसके पड़ोसी देशों में होने वाले आतंकवादी हमले इसी इलाक़े अंजाम दिए जाते हैं। अल-क़ाएदा और दाइश वर्षों से माली और उसके पड़ोसी देशों में आतंकवादी कार्यवाहियां करते चले आ रहे हैं। पूर्व उपनिवेशवादियों में से एक फ़्रांस के 5 हज़ार एक सौ सैनिक माली और उसके तटवर्ती क्षेत्रों में तैनात हैं, लेकिन वर्ष 2013 से माली की राजधानी में कट्टरपंथियों की बढ़ती सक्रियता ने इस देश की सुरक्षा और शांति को भारी नुक़सान पहुंचाया है। (RZ)

 

टैग्स