ब्राज़ील में फिर रिकार्ड तोड़ मौत, संक्रमित पौने दस लाख तक
(last modified Fri, 19 Jun 2020 15:40:10 GMT )
Jun १९, २०२० २१:१० Asia/Kolkata
  • ब्राज़ील में फिर रिकार्ड तोड़ मौत, संक्रमित पौने दस लाख तक

लैटिन अमरीका देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22 हज़ार 765 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 9 लाख 78 हज़ार 142 हो गयी है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 1238 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 47 हजार के आंकड़े को पार कर 47 हज़ार 748 पहुंच गयी है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मार्च में अमेरिका गए थे जिसके बाद उनके प्रतिनिधिमंडल में से 20 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। (AK)

टैग्स