भारत-चीन तनाव के बीच, ट्रम्प की बिजिंग को खुली धमकी
(last modified Fri, 19 Jun 2020 16:31:30 GMT )
Jun १९, २०२० २२:०१ Asia/Kolkata
  • भारत-चीन तनाव के बीच, ट्रम्प की बिजिंग को खुली धमकी

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने चीन को एक बार फिर संबंध पूरी तरह से तोड़ लेने की धमकी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपने एक ट्वीट में चीन को धमकी देते हुए घोषणा की है कि अमरीका, चीन के साथ संबंध पूरी तरह तोड़ने के लिए अपना हक़ सुरक्षित रखता है।

ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन ने दावा किया है कि ट्रम्प ने चीन से अपील की है कि वह अमरीका में अपने आर्थिक प्रभाव का प्रयोग करते हुए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनको सफलता दिलवाने में मदद करे।

ट्रम्प ने पिछले महीने भी अमरीका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के अवसर पर कहा था कि अमरीका, चीन के साथ अपने संबंध पूरी तरह तोड़ सकता है।

ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस के फैलाव के बाद अमरीका और चीन के संबंध अब तक की सबसे निचली सतह तक पहुंच गये हैं। (AK)

टैग्स