वेनेज़ोएला का एलानः मार गिराया अमरीकी जहाज़!
https://parstoday.ir/hi/news/world-i88923-वेनेज़ोएला_का_एलानः_मार_गिराया_अमरीकी_जहाज़!
वेनेज़ोएला की सेना ने बुधवार की शाम एलान किया है कि उसके युद्धक विमानों ने अमरीकी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले विमान को उस समय मार गिराया जब उसने वेनेज़ोएला की वायु सेवा में ग़ैर क़ानूनी रूप से प्रवेश किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०९, २०२० ०८:०९ Asia/Kolkata
  •  वेनेज़ोएला का एलानः मार गिराया अमरीकी जहाज़!

वेनेज़ोएला की सेना ने बुधवार की शाम एलान किया है कि उसके युद्धक विमानों ने अमरीकी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले विमान को उस समय मार गिराया जब उसने वेनेज़ोएला की वायु सेवा में ग़ैर क़ानूनी रूप से प्रवेश किया।

वेनेज़ोएला की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ स्ट्रैटेजिक कमांड ने ट्वीटर पर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि आठ जुलाई की रात एयर डिफ़ेन्स विभाग को देश की वायु सीमा के भीतर अमरीकी विमान नज़र आया जिसे मार गिराया गया।

बयान में कहा गया है कि यह विमान वेनेज़ोएला की वायु सीमा का प्रयोग करके मादक पदार्थ की स्मगलिंग कर रहा था।

वेनेज़ोएला ने अमरीकी विमान मार गिराने के बाद उसकी तसवीर भी जारी की जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर N339AV लिख हुआ है।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए