सैन्य प्रतिबद्धता के बिना सीरिया में बफ़र ज़ोन बनाना कठिनः ओबामा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i8935-सैन्य_प्रतिबद्धता_के_बिना_सीरिया_में_बफ़र_ज़ोन_बनाना_कठिनः_ओबामा
अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा है कि सैन्य प्रतिबद्धता के बिना सीरिया में बफ़र ज़ोन बनाना कठिन काम है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २५, २०१६ ०८:१० Asia/Kolkata
  • सैन्य प्रतिबद्धता के बिना सीरिया में बफ़र ज़ोन बनाना कठिनः ओबामा

अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा है कि सैन्य प्रतिबद्धता के बिना सीरिया में बफ़र ज़ोन बनाना कठिन काम है।

बराक ओबामा ने रविवार को जर्मनी के हनोफ़र नगर में इस देश की चांस्लर के साथ एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कौन सा देश इस बात के लिए तैयार होगा कि बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को सीरिया में तैनात करे। अमरीकी राष्ट्रपति ने सीरिया संकट को राजनैतिक वार्ता के माध्यम से हल किए जाने पर बल देते हुए जर्मनी को दाइश विरोधी गठजोड़ में एक महत्वपूर्ण सहभागी बताया।

बराक ओबामा ने इसी प्रकार बताया कि उन्होंने जर्मन चांस्लर से सुरक्षा व सूचना संबंधी सहयोग में विस्तार के बारे में बात की है तथा दोनों देश अफ़ग़ानिस्तान की सरकार व सेना का समर्थन जारी रखने पर भी सहमत हैं। उन्होंने ईरान के साथ परमाणु वार्ता में शामिल होने पर जर्मनी का आभार प्रकट किया और दावा किया कि परमाणु समझौते ने ईरान के साथ युद्ध की संभावना को समाप्त कर दिया। (HN)