नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी में टूट का ख़तरा बढ़ा
(last modified Sun, 26 Jul 2020 13:27:44 GMT )
Jul २६, २०२० १८:५७ Asia/Kolkata
  • नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी में टूट का ख़तरा बढ़ा

नेपाल की राजनीति में एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है और सत्तारूढ़ पार्टी में बिखराव के संकेत मिलने लगे हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की इस्तीफ़े की मांग पर अड़े मुख्य विरोधी दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने माना है कि पार्टी में टूट का ख़तरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ओली इस ज़िद पर अड़े हुए हैं कि वे पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद में से किसी पद से भी त्यागपत्र नहीं देंगे और यही विवाद की जड़ है।

 

ज्ञात रहे कि नेपाल में राजनैतिक घमासान दो महीने से जारी है लेकिन पिछले सप्ताह इस तरह के संकेत मिले थे कि प्रचंड और ओली समझौते के क़रीब हैं। दोनों ही नेताओं पर समझौते का दबाव है लेकिन प्रचंड के बयान से स्पष्ट हो जाता है कि दोनों नेता अलग राह पर चल रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी में फूट का ख़तरा अब क़रीब दिखाई दे रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने ओली पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि वे अलग पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। ओली ने कुछ लोगों को साथ लेकर सीपीएन-यूएमएल के नाम से नेशनल इलेक्शन कमीशन में एक नई पार्टी रजिस्टर करा ली है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए