उचित मौक़े पर अबूज़बी को जवाब ज़रूर देंगेः तुर्की
लीबिया को लेकर तुर्की और यूएई के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
तुर्की के रक्षामंत्री ख़लूसी आकार ने अलजज़ीरा टीवी चेैनेल को दिये अपने साक्षात्कार में कहा है कि अबज़बी ने लीबिया और सीरिया दोनो जगहों पर विध्वंसक कार्यवाहियां की हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका जवाब ज़रूर दिया जाएगा। तुर्की के रक्षामंत्री का कहना था कि देखना यह होगा कि इन शत्रुतापूर्ण नीतियों के पीछे उसका उद्देश्य क्या है। खलूसी आकार ने यूएई, सऊदी अरब, मिस्र, रूस और फ़्रांस की ओर से लीबिया की तथाकथित राष्ट्रीय सेना के कमांडर ख़लीफ़ा हफ़्तर के समर्थन की ओर संंकेत करते हुए का कहा कि अगर ये देश अपना समर्थन बंद नहीं करते तो फिर लीबिया कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता। उन्होंने साथ ही मिस्र के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे एसे बयान देने से बचें जिससे लीबिया में तनाव बढ़े।
उल्लेखनीय है कि अमरीका, कुछ यूरोपीय देशों और कुछ क्षेत्रीय देशों के हस्तक्षेप के कारण लीबिया, इस समय गंभीर संकट से गुज़र रहा है और वहां पर एक समय में दो शक्तियां उभरी हैं जिनके बीच टकराव बढ़ता जा रहा है।