क़तर में अफ़ग़ान सरकार के साथ तालेबान की वार्ता शुरू
https://parstoday.ir/hi/news/world-i90744-क़तर_में_अफ़ग़ान_सरकार_के_साथ_तालेबान_की_वार्ता_शुरू
अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और तालेबान के बीच क़तर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता शुरू हो गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १२, २०२० १३:३० Asia/Kolkata
  • क़तर में अफ़ग़ान सरकार के साथ तालेबान की वार्ता शुरू

अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और तालेबान के बीच क़तर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता शुरू हो गई है।

क़तर के विदेश मंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी ने शनिवार की सुबह वार्ता के उद्घाटन समारोह में कहा कि दोनों पक्ष, युद्ध, झड़प और अफ़ग़ान जनता के दुखों को दूर करने के लिए वार्ता के अवसर से लाभ उठाएं। अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के नेतृत्व में अफ़ग़ानिस्तान सरकार की एक 21 सदस्यीय वार्ताकार टीम दोहा पहुंची है। अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रभारी मुहम्मद हनीफ़ अतमर, शांति व सुलह के मामलों के मंत्री सआदत मंसूर नादेरी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस वार्ता में अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह का साथ देंगे।

 

हनीफ़ अतमर ने शुक्रवार की रात को कहा था कि वार्ता के पहले दौर में अफ़ग़ान सरकार, देश के सभी इलाक़ों में संघर्ष विराम लागू करने के बारे में बात करना चाहती है। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही कोई नतीजा निकल आएगा वरना यह स्थिति न सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान बल्कि क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए ख़तरनाक हो सकती है। इस बीच अफ़ग़ानिस्तान के मामलों में अमरीका के विशेष प्रतिनिधि ज़लमए ख़लीलज़ाद ने कहा है कि संभव है कि अमरीका जल्द ही तालेबनान के सरग़नाओं का नाम आतंकियों की अपनी सूची से निकाल दे। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी तालेबान व अफ़ग़ान सरकार के बीच वार्ता का स्वागत करते हुए कहा है कि यह अफ़ग़ानिस्तान में चार दशक से जारी रक्तपात की समाप्ति का अच्छा अवसर है। पोम्पियो ने लगभग दो दशक से अमरीका द्वारा अमरीका में फैलाई जा रही अशांति की तरफ़ कोई संकेत नहीं किया। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए