तुर्की की नीतियों का हम समर्थन नहीं करतेः रूस
(last modified Wed, 14 Oct 2020 13:19:23 GMT )
Oct १४, २०२० १८:४९ Asia/Kolkata
  • तुर्की की नीतियों का हम समर्थन नहीं करतेः रूस

रूस ने कहा है कि क़रेबाख़ के बारे में तुर्की की नीति का किसी भी स्थिति में माॅस्को समर्थन नहीं करता। 

रूस ने कहा है कि क़रेबाख़ के बारे में तुर्की की नीति का माॅस्को समर्थन नहीं है।  इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने बुधवार को कहा है कि क़रेबाख़ के संबन्ध में तुर्की ने जो नीति अपना रखी है उसे हम स्वीकार नहीं करते।  रूसी विदेशमंत्री का कहना था कि माॅस्को इस दावे को स्वीकार नहीं करता कि क़रेबाख़ मुद्दे का समाधान, सैन्य मार्ग से ही संभव है।

ज्ञात रहे कि विवादित क्षेत्र क़रेबाख़ को लेकर 27 सितंबर को आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच झड़पें आरंभ हुई थीं।  संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद बताया जा रहा है कि यह झड़पें जारी हैं।  दोनो पक्षों की ओर से अबतक काफी लोग हताहत और घायल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि क़राबाख़ क्षेत्र को लेकर सन 1988 को आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के तनाव पैदा हुआ था।  बाद में सन 1992 में दोनो पक्षों के बीच सैन्य झड़पें हुई थीं।फ़िलहाल ईरान सहित दुनिया के बहुत से देश आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच जारी झड़पों को समाप्त कराने के प्रयास कर रहे हैं। 

टैग्स