अमरीकी सैन्य सामान अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान रवाना, अफ़ग़ानी नेता नाराज़
https://parstoday.ir/hi/news/world-i91608
अमरीकियों द्वारा अफ़ग़ानिस्तान से सैन्य उपकरणों को पाकिस्तान भेजेे जाने की अफ़ग़ानी सांसदों ने आलोचना की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १४, २०२० २२:५४ Asia/Kolkata
  • अमरीकी सैन्य सामान अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान रवाना, अफ़ग़ानी नेता नाराज़

अमरीकियों द्वारा अफ़ग़ानिस्तान से सैन्य उपकरणों को पाकिस्तान भेजेे जाने की अफ़ग़ानी सांसदों ने आलोचना की है।

आवा समाचार एजेन्सी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के सांसदों ने बुधवार को संसद की खुली बैठक में बताया कि अमरीकी प्रतिदिन अफ़ग़ानिस्तान ने 200 टैंकें और सैन्य उपकरण को पाकिस्तान भेज रहे हैं।

इन सांसदों का कहना था कि इन सैन्य उपकरणों को "स्पिनबुल्दक" और "तूरख़म" नामक सीमावर्ती क्षेत्रों से पाकिस्तान भेजा जा रहा है।  काबुल के सांसद अल्लागुल मुजाहिद ने बताया कि सैन्य अड्डों को नष्ट करना तथा सैन्य उपकरणों को पाकिस्तान भेजा जाना, काबुल तथा वाशिग्टन के बीच हुए समझौते के विरुद्ध है।  उनका कहना था कि अमरीकियों को यह सामान, यहां से जाने से पहले अफ़ग़ानिस्तान की सरकार के हवाले करना चाहिए।  गुल मुजाहिद ने बताया कि बगराम सैन्य छावनी में इमारतें नष्ट कर दी गई हैं।  इसी बीच लोग़मान के सांसद रफी ममूज़ी ने कहा है कि सरकार को इस बात की अनुमति नहीं देनी चाहिए कि अफ़ग़ानिस्तान से सैन्य उपकरण बाहर कहीं जाएं।  अफ़ग़ानिस्तान की सरकार का मानना है कि यह सैन्य सामान देश में ही रहना चाहिए जिसे देश की सेना प्रयोग करेगी।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कुछ समय पहले एलान किया था कि क्रिसमस तक वे अमरीकी सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान से वापस बुलाएंगे।