आर्मीनिया ने युद्ध के दौरान युद्ध अपराध किये हैंः तुर्की
https://parstoday.ir/hi/news/world-i91631-आर्मीनिया_ने_युद्ध_के_दौरान_युद्ध_अपराध_किये_हैंः_तुर्की
तुर्की का कहना है कि आज़रबाइजान गणराज्य के साथ युद्ध में आर्मीनिया ने युद्ध अपराध किये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १५, २०२० २१:२९ Asia/Kolkata
  • आर्मीनिया ने युद्ध के दौरान युद्ध अपराध किये हैंः तुर्की

तुर्की का कहना है कि आज़रबाइजान गणराज्य के साथ युद्ध में आर्मीनिया ने युद्ध अपराध किये हैं।

यह बात तुर्की के विदेशमंत्री ने गुरूवार को कही।  मौलूद चावूश ओग़लू ने वीडियो कांफ़्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि आर्मीनिया ने युद्ध अपराध किये हैं जिसके दृष्टिगत आज़रबाइजान गणराज्य द्वारा बाकू और देशवासियों की सुरक्षा उनका मौलिक अधिकार बनता है।  तुर्की के विदेशमंत्री का कहना है कि आर्मीनिया के साथ युद्ध में तुर्की, आज़बाइजान के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है।

तुर्की की ओर से यह बयान एसी स्थिति में सामने आया है कि जब इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित बहुत से देश आर्मीनिया तथा आज़रबाइजान गणराज्य के बीच जारी युद्ध को रुकवाने के पक्ष में हैं।  यह देश संकट को वार्ता के माध्यम से सुलझाना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि काराबाख़ क्षेत्र को लेकर आर्मीनिया एंव आज़रबाइजान गणराज्य के बीच 27 सितंबर को झड़पें आरंभ हुई थीं।  इन झड़पों में दोनो ओर से कई लोग हताहत और घायल हुए हैं।  दोनो पक्षों के बीच कराया गया संघर्ष विराम भी परिणामहीन रहा।  इन झड़पों के कारण आर्मीनिया तथा आज़रबाइजान गणराज्य के बीच तनाव अपने चरम पर है।