पुतीन की बीमारी और त्यागपत्र की खबर अफवाह, रूस
रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री बेसकोफ ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतीन के त्याग पत्र देने की खबर झूठ और निराधार है।
डेली मेल ने मास्को में अपने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन, पार्किन्सन में ग्रस्त हो गये हैं इस लिए वह नये साल के जनवरी के महीने में अपने पद से त्याग दे देंगे।
बेसकोफ ने इस दावे का उल्लेख करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति पूरी तरह से स्वस्थ हैं और राष्ट्रपति पद छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है।
यह पहली बार नहीं है जब पुतीन के पार्किन्सन में ग्रस्त होेने का दावा किया गया है। इस पहले भी पुीतन के दोनों हाथों में ताल मेल न होने की बात कह कर यह कहा गया था कि पुतीन पार्किन्सन में ग्रस्त हो सकते हैं।
सूत्रों में दावा किया गया है कि मॉस्को के राजनीतिक वैज्ञानिक वेलेरी सोलोवी ने द सन को बताया कि रूसी राष्ट्रपति की दो बेटियां उन्हें पद छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
सोलोवी ने भी दावा किया था कि पुतिन पार्किंसन बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं क्योंकि हाल ही में उनमें इस बीमारी के लक्षण देखे गए थे।
द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन हाल ही में पैरों के लगातार हिलने की समस्या ग्रस्त नजर आए थे जो इस बीमारी का लक्षण है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी उंगलियों में भी समस्या है जो फुटेज में भी दिखाई दे रही थी।
पुतिन के पद छोड़ने की अटकलें ऐसे समय में सामने आई हैं जब रूसी सांसद राष्ट्रपति पुतीन द्वारा प्रस्तावित उस कानून पर विचार कर रहे हैं जो पूर्व राष्ट्रपतियों को आपराधिक अभियोजन से जीवन भर की प्रतिरक्षा प्रदान करेगा।
रूसी राष्ट्रपति पुतीन अभी 68 साल के हैं।
उन्होंने पहली बार 7 मई 2000 को राष्ट्रपति पद संभाला था जबकि वह रूस के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें रूस को मज़बूत पोज़ीशन में वापस लाने वाला नेता समझा जाता है।
अमरीका और पश्चिम को हमेशा उनसे समस्या रही है और उन्होंने पश्चिमी एशिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में अमरीका और उसके पश्चिमी घटकों की बहुत सी योजनाओं को नाकाम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पश्चिमी मीडिया में उनके बारे में इस तरह की खबरें आती रहती हैं। Q.A.
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए