अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में 46 हताहत और घायल
अमेरिका के विभिन्न इलाक़ों में पिछले 24 घंटों के बीच हुई गोलीबारी के नतीजे में 46 लोग हताहत और घायल हुए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में सशस्त्र हिंसा के आंकड़ों को रजिस्टर करने वाले केंद्र ने मंगलवार को घोषणा की है कि, पिछले 24 घंटों के भीतर अमेरिका के विभिन्न राज्यों में हुई गोलीबारी की 55 घटनाएं हुईं हैं। इन घटनाओं में 17 लोगों की जान गई है जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की ज़्यादातर घटनाएं अमेरिका के मिसौरी, अलबामा और इलिनोइस राज्यों में घटी हैं। इस समय अमेरिका हिंसा, अपहरण और सशस्त्र हमलों की लहर का सामना कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि हर साल अमेरिका के विभिन्न इलाक़ों में गोलीबारी के कारण हज़ारों लोग मरते और घायल होते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका में आम लोगों के पास 27 करोड़ से 30 करोड़ हथियार हैं। हथियारों पर प्रतिबंध को लेकर लगातार अलग-अलग संगठनों की मांगों के बावजूद, हथियारों के विक्रेताओं की मज़बूत लॉबी के कारण अमेरिका अभी तक किसी भी सरकार ने इस पर हाथ डालने का साहस नहीं किया है। याद रहे कि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प हथियारों के विक्रेताओं की लॉबी के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं। (RZ)