अमरीका के अस्तित्व को चीन से गंभीर ख़तराः बोल्टन
अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने कहा है कि चीन की गतिविधियां, पूरे अमरीका के लिए ख़तरा हैं।
जाॅन बोल्टन ने अपने एक संबोधन मे कहा है कि चीन के ख़तरे को हमें बहुत ही गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा कि चीन अब संयुक्त राज्य अमरीका के लिए गंभीर ख़तरे के रूप में मौजूद है।
जाॅने बोल्टन का कहना है कि बाइडन सरकार को बहुत ही दूरदर्शिता के साथ चीन के मामले को हैंडल करना होगा। बाइडन ने बताया कि मेरे हिसाब से 21वीं शताब्दी में चीन, संयुक्त राज्य अमरीका के अस्तित्व के लिए बहुत गंभीर ख़तरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि चीन न केवल अमरीका के लिए बल्कि वह पूरी पश्चिमी विचारधारा के लिए भी ख़तरा है। बोल्टन के अनुसार चीन की नई नीति में शीतयुद्ध के कुछ आयाम तो होंगे किंतु वह शीत युद्ध की तरह नहीं होगी।
अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि हालिया सर्वक्षणों से यह बात समझ में आती है कि यूरोप और अमरीका में लोगों के दिलों में चीन के बारे में नकारात्मक सोच पाई जाती है। हमारी अगली सरकार को चीन के साथ केवल व्यापार के मामले में ही नहीं बल्कि व्यापक सोच के साथ मैदान में उतरना होगा। उन्होंने अंत में कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के पास अमरीका के लिए कोई योजना या नीति नहीं थी बल्कि वे यह सोचते थे कि मेरे बहुत समर्थक हैं और मैं जो भी करूंगा वह ठीक ही होगा।