ब्रिटेन का कोरोना वायरस का नया वेरिएन्ट जापान पहुंचा
ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नए वेरिएन्ट का इन्फ़ेक्शन जापान पहुंच गया है।
ब्रिटेन से टोक्यो पहुंचे 2 जापानी नागरिकों का जब टेस्ट हुआ तो वे, कोरोना वायरस के नए वेरिएन्ट से इन्फ़ेक्टेड पाए गए।
कोरोना वायरस के नये वेरिएन्ट के सामने आने से यूरोप के ज़्यादातर देशों में चिंता फैली हुयी है और उन्होंने ब्रिटेन के लिए उड़ानें रोक दी हैं।
ब्रिटिश सरकार का कहना है कि कोविड-19 का नया वेरिएन्ट, मौजूदा कोरोना वायरस की तुलना में 70 फ़ीसद अधिक रफ़्तार से फैल रहा है,लेकिन इस वायरस के अधिक घातक होने का कोई ठोस तर्क या सुबूत सामने नहीं आया है।
नए वेरिएन्ट का दायरा इतनी तेज़ी से फैल रहा है कि ब्रिटेन में गुरुवार को चौबीस घंटने में कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद क़रीब 40 हज़ार पहुंच गयी जो इस देश में कोरोना महामारी के फैलने के वक़्त से अब तक एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों के इन्फ़ेक्टेड होने की तादाद है।
ग़ौरतलब है कि ब्रिटिश समाज, नए साल के आगमन के वक़्त कोरोना वायरस के नए वेरिएन्ट के सामने आने के झटके से अभी उबरा नहीं था कि दूसरे नये वेरिएंट का उसे सामना है। (MAQ/N)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए