बंगलादेश ने भी पोम्पियो के बयान पर कड़ा रिएक्शन दिखाया
(last modified Thu, 14 Jan 2021 17:03:08 GMT )
Jan १४, २०२१ २२:३३ Asia/Kolkata
  • बंगलादेश ने भी पोम्पियो के बयान पर कड़ा रिएक्शन दिखाया

बंगलादेश ने अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान की कड़ाई से निंदा की है, जिसमें उन्होंने इस दक्षिण एशियाई देश को अलक़ाएदा के हमलों का निशाना बनने वाली जगह कहा।

पोम्पियो के बयान पर बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहाः “एक वरिष्ठ लीडर की ओर से इस तरह का ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान अफ़सोसनाक व अस्वीकार्य है। बंगलादेश इस तरह के ग़ैर ज़िम्मेदाराना व झूठे बयान को कड़ाई से ख़ारिज करता है।”

मंगलवार को अमरीकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर छपे बयान में पोम्पियो ने कुछ देशों पर “आतंकवाद का गढ़” होने का इल्ज़ाम लगाया, जिसकी अनेक हल्क़ों की ओर से आलोचना हो रही है।

अमरीकी विदेश मंत्री ने ईरान पर अलक़ाएदा का नया गढ़ होने का इल्ज़ाम लगाया जिस पर तेहरान ने उन्हें लताड़ा।

पोम्पियो ने अपने बयान में कहाः ऐसी कमज़ोर जगहों, जैसे लीबिया, यमन और मोरक्को से जहाँ अल्क़ाएदा सुव्यवस्थित रूप में मौजूद है, पूरी तरह ख़त्म करने के बारे में सोचिए या बंगलादेश जैसी जगहों में अफ़रातफ़री बढ़ाने के बारे में, जहाँ अलक़ाएदा की सेल हमले कर चुकी है।

इसके जवाब में बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहाः इस मुस्लिम बाहुल देश में “अल्क़ाएदा की मौजूदगी के कोई सुबूत नहीं हैं। बंगलादेश की किसी भी तरह के आतंकवाद व चरमपंथ के ख़िलाफ़ ज़ीरो संयम की नीति है।”

बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बंगलादेश पोम्पियो के इस देश के अलक़ाएदा की कार्यवाहियों की संभावित जगह होने के दावे को ही बेबुनियाद मानता है।(MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स