मुसलमान समुदाय की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्यः जैसिंडा अर्डर्न
जैसिंडा अर्डर्न ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हमारी यह ज़िम्मेदारी बनती है कि हम देश के मुस्लिम समुदाय की रक्षा करे।
न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने क्राइसट चर्च में मस्जिदों पर होने वाले आतंकवादी हमलों की दूसरी बरसी पर कहा है कि हम देश की मुस्लिम बिरादरी का समर्थन करते हैं।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार कड़े सुरक्षा प्रबंधों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री का कहना था कि इस आतंकवादी घटना से लोगों के दिलों को जो चोट पहुंची है उसे शब्दों के मरहम से ठीक नहीं किया जा सकता। जैसिंडा अर्डर्न का कहना था कि इस दुखद घटना ने हमसे छोटों और बड़ों सबको छीन लिया।
उनका कहना था कि इस दुखद घटना से पाठ लेते हुए हमें एक संगठित राष्ट्र बनना चाहिए।हमें एसा राष्ट्र बनना चाहिए जिसकी एकता पर दूसरे भी गर्व करें। न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री का कहना था कि 15 मार्च की आतंकी घटना से हमारे दिल दुखी हैं किंतु हमें एकजुट रहने की ज़रूरत है।
ज्ञात रहे कि न्यूज़ीलैण्ड के क्राइटचर्च में 15 मार्च सन 2019 को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर में दो मस्जिदों पर सुनियोजित ढंग से हमले किये गए थे। जिस समय यह हमले किये गए उस समय लोग नमाज़ पढ रहे थे। इन आतंकवादी हमलों में 51 लोग मारे गए थे और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।