शादी के पंडाल में मची हलचल, जब होने वाली बहू, शादी के दिन लापता हुयी बेटी निकली
दामाद की माँ को शादी के दिन पता चला कि होने वाली बहू उनकी बरसों पहले लापता हुयी बेटी है।
इंटरनेट यूज़र्स इस ख़बर से हैरत में पड़ गए और बहुत से तो इसे शेक्सपियर के नाटक कमेडी ऑफ़ एरर्ज़ समझ बैठे, लेकिन उन्हें ख़ुशी हुयी कि बरसों बाद माँ-बेटी एक साथ हुयीं।
यह घटना हिन्दी सिनेमा में दिखाई जाने वाली घटना जैसी लगती है। चीन में एक शादी में उस वक्त नाटकीय मोड़ आया जब होने वाली बहू, परिवार की बरसों पहले लापता हुयी बेटी निकली। इंटरनेट पर शादी की तस्वीरें वायरल हो गयीं, जब बहू अपनी परिवार से दोबारा मिल गयी।
यह घटना चीन के तटवर्ती प्रांत जियांगसू के सूज़ू की है, जब शादी की रस्म शुरू होने से पहले सास ने होने वाली बहू के बर्थमार्क पर ध्यान दिया। वह बर्थमार्क सास की 20 साल पहले लापता हुयी बेटी के बर्थमार्क जैसा था। सास ने हिम्मत जुटा कर, सच्चाई का पता करने के लिए बहू के माँ बाप से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी बेटी को गोद लिया था।
यह सुनते ही बहू के माँ बाप हैरत में पड़ गए क्योंकि यह राज़ वहां मौजूद किसी को पता नहीं था। उसके बाद होने वाली सास ने बताया कि किस तरह होने वाली बहू का बर्थमार्क उनकी लापता हुयी बेटी से मिलता जुलता है। होने वाली बहू के परिवार ने सच बात उगल दी और बताया कि किस तरह उन्होंने उनकी होने वाली बहू को 20 साल पहले सड़क किनारे से उठा कर अपनी औलाद बनाया था। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए