कोएटा में होटल पार्किंग में हमला आत्मघाती थाः शेख रशीद
https://parstoday.ir/hi/news/world-i97840
पाकिस्तान के गृहमंत्री ने कहा है कि कोएटा में होटल की पार्किंग में होने वाला हमला आत्मघाती था।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २२, २०२१ १७:३५ Asia/Kolkata
  • कोएटा में होटल पार्किंग में हमला आत्मघाती थाः शेख रशीद

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने कहा है कि कोएटा में होटल की पार्किंग में होने वाला हमला आत्मघाती था।

इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि इस धमाके के लिए 60 से 80 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया गया।  उन्होंने बताया कि हमले के समय आत्मघाती हमलावर, गाड़ी में ही बैठा रहा जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

शैख़ रशीद ने कहा कि इस हमले में 5 लोग मारे गए जबकि 6 अन्य घायल हो गए।  घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

पाकिस्तान के गृहमंत्री का कहना था कि देश को भीतर से कमज़ोर करने के विदेशी प्रयास जारी हैं,  उनको फलता-फूलता पाकिस्तान अच्छा नहीं लगता।  उन्होंने कहा कि इस विस्फोट की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।  मुख्य सचिव से फौरन जांच के लिए कहा गया है।

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद के अनुसार गवादर और बलोचिस्तान देश के विकास का पर्याय है।  गोवादर पाकिस्तान का भविष्य है।  शेख रशीद ने कहा कि चीन हमारा आज़माया हुआ दोस्त है।  उन्होंने कहा कि चीन के साथ पाकिस्तान की दोस्ती हिमालय से भी ऊंची है।  एसे में विस्फोट का मुख्य लक्ष्य पाकिस्तान में अशांति पैदा करना है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए