आसियान ने किया म्यांमार संकट के तुरंत समाधान का आहवान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i97968-आसियान_ने_किया_म्यांमार_संकट_के_तुरंत_समाधान_का_आहवान
दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन ने म्यांमार की सैन्य बग़ावत के संकट के समाधान के लिए रचनात्मक बातचीत शुरू करने का आहवान करते हुए एक पांच सूत्रीय बयान जारी किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २५, २०२१ १८:४७ Asia/Kolkata
  • आसियान ने किया म्यांमार संकट के तुरंत समाधान का आहवान

दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन ने म्यांमार की सैन्य बग़ावत के संकट के समाधान के लिए रचनात्मक बातचीत शुरू करने का आहवान करते हुए एक पांच सूत्रीय बयान जारी किया है।

दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) ने म्यांमार में संकट पर एक पांच-सूत्रीय बयान जारी किया है, जिसमें तत्काल रूप से हिंसा पर क़ाबू पाने और देश के सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की गई है।

म्यांमार 10 देशों के इस संगठन में शामिल है। यहां नागरिक नेता आंग सान सूची को सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले सैन्य तख़्तापलट के बाद पहली फ़रवरी से उथल-पुथल जारी है, लोग बड़े पैमाने प्रदर्शन और लोकतंत्र की बहाली की मांग कर रहे हैं।

जकार्ता में आसियान की इमरजेंसी मीटिंग के बाद, शनिवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें संकट के समाधान के लिए रचनात्मक बातचीत शुरू करने का भी आहवान किया गया।

बयान में कहा गया है कि सभी संबंधित पक्षों को चाहिए कि जनता के हितों के मद्देनज़र, संकट का शांतिपूर्ण समाधान खोजना शुरू कर दें।

बयान में आगे कहा गया है कि आसियान प्रमुख का एक विशेष दूत आसियान के महासचिव की सहायता से वार्ता प्रक्रिया में मध्यस्थता की सुविधा प्रदान करेगा।

आसियान का यह भी कहना है कि वह मानवीय सहायता प्रदान करेगा, और विशेष दूत और प्रतिनिधिमंडल सभी पक्षों से मुलाक़ात के लिए म्यांमार का दौरा करेगा। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए