बोर्किना फ़ासो में आतंकियों का हमला, 132 लोगों का नरसंहार
https://parstoday.ir/hi/news/world-i99778-बोर्किना_फ़ासो_में_आतंकियों_का_हमला_132_लोगों_का_नरसंहार
बोर्किना फ़ासो में हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने 132 आम लोगों को जान से मारा
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०६, २०२१ ०८:४० Asia/Kolkata
  • बोर्किना फ़ासो में आतंकियों का हमला, 132 लोगों का नरसंहार

बोर्किना फ़ासो में हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने 132 आम लोगों को जान से मारा

बोर्किना फ़ासो की सरकार ने शनिवार को देश के उत्तरी भाग के एक गांव में अज्ञात सशस्त्र लोगों के हमले की ख़बर दी।

अफ़्रीक़ी देश बोर्किना फ़ासो की सरकार के प्रवक्ता उसेनी तमबूरा ने शनिवार को बयान में कहा कि हमलावरों ने शुक्रवार की रात को याग्हा प्रांत के सुलहान गांव के निवासियों पर हमला किया। हमलें में स्थानीय बाज़ार और कई घरों को आग लगायी गयी। यह घटना बोर्किना फ़ासो की नाइजर से मिली सरहद के क़रीब घटी

एक स्थानीय आदमी ने, अपनी सुरक्षा के डर से असोशिएटेड प्रेस को फ़ोन पर नाम ज़ाहिर न होने की शर्त पर बताया कि उसने घटना स्थल से क़रीब 12 किलोमीटर सेबा क़स्बे की मेडिकल क्लिनिक में बहुत से घायलों को जाते हुए देखा। यह शख़्स भी अपने रिश्तेदार से मिलने क्लिनिक पहुंचा था। 

बोर्किना फ़ासो में हालिय बरसों में बारंबार रक्तरंजित हमले हुए हैं। यह हमले देश के उत्तरी भाग से शुरू हुए और फिर पूर्वी और केन्द्रीय भाग में फैल गए। बोर्किना फ़ासो में 2015 से अब तक आतंकवादी हमलों में सैकड़ों बेगुनाह मारे जा चुके हैं। इनमें से ज़्यादातर हमले बोर्किना फ़ासो के उन इलाक़ों में हुए हैं जिनकी सरहदें माली, नीजर और बेनिन से मिलती हैं। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए