अमरीका में लोकतंत्र को गंभीर ख़तरा हैः ओबामा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i99900-अमरीका_में_लोकतंत्र_को_गंभीर_ख़तरा_हैः_ओबामा
अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि देश में लोकतंत्र दिन-प्रतिदिन कमज़ोर होता जा रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०८, २०२१ २२:०६ Asia/Kolkata
  • अमरीका में लोकतंत्र को गंभीर ख़तरा हैः ओबामा

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि देश में लोकतंत्र दिन-प्रतिदिन कमज़ोर होता जा रहा है।

सीएनएन के अनुसार बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि उनका यही व्यवहार, अमरीका में लोकतंत्र के लिए ख़तरे पैदा कर रहा है।

ओबामा ने एक टीवी इन्टर्वयू में कहा कि कुछ रिपब्लिकन अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्होंने जो नीति अपनाई है उसमें बहुत सी ख़ामिया हैं।  उन्होंने कहा कि पता नहीं वे क्यों इन ग़लतियों को दोहरा रहे हैं।

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति का कहना था कि इन ग़लतियों में से एक बड़ी ग़लती 6 जनवरी को कांग्रेस की इमारत पर किया जाने वाला हमला था।  ओबामा ने बताया कि ट्रम्प की पराजय के बाद कुछ रिपब्लिकन ने तो अपनी ग़लती मान ली लेकिन अधिकांश अब भी ट्रम्प की विचारधारा पर ही अड़े हुए हैं।

बराक ओबामा के अनुसार रिपब्लिकन्स की यह शैली, अमरीका के लिए समस्याएं पैदा कर सकती है और इससे देश में लोकतंत्र बहुत कमज़ोर हो जाएगा।