विदेशों में विरोधियों की हत्याओं पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी
(last modified Thu, 21 Dec 2023 11:16:40 GMT )
Dec २१, २०२३ १६:४६ Asia/Kolkata
  • विदेशों में विरोधियों की हत्याओं पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी

अमेरिकी वकील और सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश के बारे में पूछे जाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर किसी भारतीय नागरिक ने ‘कुछ भी अच्छा या बुरा किया है’ तो सरकार ‘उस पर ग़ौर करने के लिए तैयार है।

ब्रिटेन के फाइनेंशियल टाइम्स अख़बार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी से इस संबंध में सवाल पूछा गया था। अमेरिका पन्नू की हत्या की साजिश की जांच कर रहा है।

पिछले 29 नवम्बर को अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने 15 पन्नों का एक विस्तृत अभियोग जारी किया था जिसमें भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को इस काम के लिए एक ‘हिटमैन’को काम पर रखने का मुख्य आरोपी बताया गया है। इस अभियोग में असफल साजिश रचने में भारत सरकार के एक अधिकारी को भी शामिल किया गया था।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मामले पर अपनी पहली स्वीकारोक्ति में यह भी कहा कि इसका भारत-अमेरिका संबंधों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनका कहना था कि अगर कोई हमें कोई जानकारी देता है तो हम निश्चित रूप से उस पर गौर करेंगे, अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है, तो हम उस पर ग़ौर करने के लिए तैयार हैं, हमारी प्रतिबद्धता क़ानून के शासन के प्रति है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत ‘विदेश स्थित कुछ चरमपंथी समूहों की गतिविधियों को लेकर बहुत चिंतित है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में ये तत्व डराने-धमकाने और हिंसा भड़काने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुछ घटनाओं को दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों से जोड़ना उचित है। इस बीच गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खुद कहा है कि उन्हें अब भी रोजाना सैकड़ों धमकियां मिल रही हैं।

ज्ञात रहे कि पिछले 29 नवम्बर को अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में विस्फोटक आरोप दायर किए थे जिसमें बताया गया है कि कैसे एक ‘भारतीय सरकारी कर्मचारी’के आदेश पर ख़ालिस्तान समर्थक संगठन चलाने वाले एक अमेरिकी नागरिक को मारने की साजिश को अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने विफल कर दिया गया था।

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले 18 सितम्बर को कनाडाई संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में एक सनसनीख़ेज़ बयान में कहा था कि उनके देश की सुरक्षा एजेंसियों के पास ‘विश्वसनीय’ खुफिया जानकारी है कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।