Aug ३१, २०१६ ०९:४८ Asia/Kolkata
  • सोमवार - 31 अगस्त

31 अगस्त 1995 ईसवी को भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई।

  •  31 अगस्त सन 1881 में अमेरिका में पहली बार टेनिस चैंपियनशिप खेला गया।
  •  31 अगस्त सन 1900 में  ईसवी को कोका कोला को पहली बार ब्रिटेन में बेचा गया। 
  • 31 अगस्त सन 1919 में अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन में हुआ
  •  31 अगस्त सन 1920 में  अमेरिकी शहर डेट्रायट में रेडियो पर पहली बार समाचार प्रसारित किया गया।
  •   31 अगस्त सन1962 में  कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से  स्वतंत्र हुए।
  •  31 अगस्त सन 1964  में कैलिफोर्निया आधिकारिक रूप से में अमेरिका का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रांत बना।
  •  31 अगस्त सन 1968 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी गैरी सोबर्स ने पहली बार एक ओवर की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए। 
  •  31 अगस्त सन 1968 में  भारत में टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपणमें किया गया।
  •  31 अगस्त सन 1983  में भारत के उपग्रह इनसेट-1 बी को में अमेरिका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रसारित किया गया।

***

10 शहरीवर 1357 हिजरी शम्सी को अमरीका में रहने वाले सैकड़ों ईरानी छात्रों ने अमरीकी संचार माध्यमों की ओर से अत्याचारी पहलवी शासन के समर्थन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। छात्रों ने शाह को अपदस्थ करने का नारा लगाया। इस अवसर पर लास एन्जेलस की पुलिस से उनकी झड़पें भी हुई। 500 छात्रों ने इस संबंध में लास एन्जेलस टाइम्ज़ समाचार पत्र की इमारत पर क़ब्ज़ा कर लिया और अमरीकी संचार माध्यमों पर आरोप लगाया कि वह ईरान के बारे में ग़लत समाचार प्रकाशित कर रहे हैं। पुलिस के हस्तक्षेप से यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन एक रक्तरंजित झड़पों की शक्ल अख़्तियार कर गया। पुलिस ने चालीस छात्रों को घायल करने के अतिरिक्त एक सौ बीस छात्रों को गिरफ़्तार कर लिया।

10 शहरीवर 1347 हिजरी शम्सी को ईरान के ख़ुरासान प्रांत के पूर्वी क्षेत्रों में भीषण भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 दश्मलव 8 मापी गयी थी। भूकंप के झटकों का चार मिनट तक आभास किया गया। इस भूकंप से पांच सौ गांव नष्ट हो गये जबकि दस हज़ार से अधिक लोग हताहत हुए।

 

***

11 मोहर्रम सन 279 हिजरी क़मरी को मुसलमान इतिहासकार और हाफ़िज़ अबू ईसा तिरमिज़ी का निधन हुआ। उन्होंने शिक्षा की प्राप्ति के लिए विभिन्न इस्लामी देशों की यात्रा की और तत्कालीन वरिष्ठ धर्मगुरुओं और इतिहासकारों से शिक्षा ली। जामए तिरमिज़ी उनकी सबसे विख्यात पुस्तक है। यह सुन्नी समुदाय के मुसलमानों के बीच बहुत महत्वपूर्ण और विश्वसनीय पुस्तक है।