Jul १४, २०२० १६:५३ Asia/Kolkata

ईरान के बेहद ख़ूबसूरत हुरमुज़गान प्रान्त की सैर जारी रखते हुए आज हम आप को फ़ार्स की खाड़ी का मोती कहे जाने वाली द्वीप “ कीश “ की सैर पर ले चलेंगे।

फ़ार्स की खाड़ी के ख़ूबसूरत और आश्चर्यजनक स्थलों से भरे किश्म द्वीप की सैर के बाद उससे कुछ ही दूरी स्थित हम एक और ख़ूबसूरत द्वीप पर आप को ले चल रहे हैं। इस द्वीप का नाम कीश है। कीश द्वीप प्राकृतिक, एतिहासिक, व्यापारिक व मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी विविधताओं के नाते पूरे साल पर्यटक से भरा रहता है। इसके शांतिपूर्ण तट, मूंगे की चट्टानें, साफ़ सुथरी रेत, समुद्र के साफ़ पानी में गहराई में तैरती रंग बिरंगी मछलियां, पानी के विभिन्न खेल, गोताखोरी व अन्य सुविधाएं, बाज़ार, शानदार होटल, ख़ूबसूरत बंगले वही चीज़ें हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर चुंबक की तरह खींचती हैं यही वजह है कि हर साल, बीस लाख से अधिक देशी व विदेशी पर्यटक, कीश द्वीप की सैर करते हैं।

कीश द्वीप अंडाकार है और इसका क्षेत्रफल ८९ दश्मलव ७ वर्ग किलोमीटर है। इस ख़ूबसूरत द्वीप की लंबाई १५ दश्मलव ६ किलोमीटर और चौड़ाई ७ किलोमीटर है। यह द्वीप बंदर अब्बास के दक्षिण पश्चिम में ३०० किलोमीटर की दूरी पर और क़िश्म द्वीप से २२५ किलोमीटर की दूरी पर फ़ार्स की खाड़ी के नीले पानी में स्थित है।

सोलहवीं सदी मं पुर्तगालियों ने एशिया और मध्य पूर्व के बाज़ारों पर क़ब्ज़ा जमाने के लिए अपने युद्ध पोत हिंद महासागर के मार्ग से इस इलाक़े तक पहुंचा दिया और इस क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया।

इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद, इस क्षेत्र का तेज़ी से विकास हुआ। कीश को मुक्त व्यापार केन्दर बनाया गया और पंद्रह साल तक टैक्स फ्री कर दिया गया जिसकी वजह से सन १९९२ से द्वीप में मानो नये प्राण फूंक दिये गये हों।

कीश द्वीप के अधिकांश आकर्षण प्राकृतिक हैं, प्रकृति ने सदियों से जो कुछ इस द्वीप में बदलाव किये है उन्हें मानवीय हाथों ने संवारा है और इन दोनों ने मिल कर कीश द्वीप को बेहद सुन्दर बना दिया है।

 

ख़ास बात दुनिया के दूसरी अधिकतर तटीवर्ती इलाक़ों में नज़र नहीं आती क्योंकि अधिकांश तटों की रेत मटमैले रंग की होती है। कीश द्वीप के तट पर समुद्र का पानी बिल्कुल साफ़ है और समुद्र में गहरायी में तैरती मछलियां साफ़ साफ़ नज़र आती हैं। और तट पर बैठे हुए लोग मानो प्राकृतिक एक्ववारियम देख रहे होते हैं।

विशेषज्ञ कीश के तटों के साफ़ सुथरे पानी का राज़ बताते हैं उनका कहना है कि इसकी वजह मूंगे हैं। उनका कहना है कि द्वीप के आस पास पायी जाने वाले मूंगे की चट्टानों के कारण इस द्वीप के तटों का पानी इतना साफ़ है क्योंकि मूंगे प्राकृतिक रूप से पानी की सफ़ाई करते रहते हैं और उसकी सुंदरता और पारद्रशिता बढ़ाते रहते हैं।

कीश के तट दुनिया के सबसे कम ख़तरे वाले तट हैं। कीश के तटों के क़रीब शार्क मछली नहीं है इस लिए समुद्र तैराकी में कोई ख़तरा नहीं है। कीश के तटों का आनंद सर्दी के मौसम में भी और गर्मी के मौसम में भी भरपूर तरीक़े से उठाया जा सकता है और जल संबंधी खेलों के लिए यहां बड़र अच्छी व्यवस्था है।

कीश अपनी हरियाली के लिए भी मशहूर है। कीश फ़ार्स की खाड़ी के बेहद हरे भरे द्वीपों में गिना जाता है। दस हज़ार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में जंलग लगाए गये हैं। कीश द्वीप में बरगद, बेर और खजूर आधिक के पेड़ बहुयायत से मिलते हैं।

 

द्वीप का कुछ लोगों का यह मानना है कि यह एक पवि पेड़ है और इसी लिए उसे कीश के जाया गया था। लोग अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए इस पेड़ पर धागे और कपड़े बांधते हैं। ईरानी सैलानियों के लिए यह रोचक है और एक प्रकार का आकर्षण है।

इस द्वीप पर भारत की एक सौगात भी है वैसे तो बरगद भी संभावित रूप से भारत से लाया गया है लेकिन इस द्वीप में पीपल के पेड़ भी हैं । ईरान में पीपड़ के पेड़ हुरमुज़गान, बंदर अब्बास और कीश में उगते है।

कीश द्वीप में एक हज़ार साल पुराना भी एक पीपल का पेड़ है और द्वीप के लोग इसका सम्मान करते हैं।

इसके अलावा कीश द्वीप के पूर्वी भाग में २० हैक्टेयर की पट्टी पर लगभग ३ हज़ार खजूर के पेड़ लगे हैं जिनसे इस भाग की हरियाली बड़ी सुंदर है और इस पूरे इलाक़े में विशेष आकर्षण है। गर्म इलाक़ों में खजूर के पेड़ का बड़ा आर्थिक महत्व होता है।

पेड़ों के साथ ही कीश द्वीप को इस द्वीप में पाए जाने वाले जीव जंतु भी सुन्दर बनाते हैं। भांति भांति की मछलियां, मूंगे, सीपियां, डाल्फ़िन, कछुआ आदि मिल कर द्वीप को अदभुत सुन्दरता प्रदान करते हैं।

 

कीश द्वीप और सपाटे की नज़र से कई आयामों से आकर्षक है। कीश द्वीप सैर सपाटे की नज़र से कई आयामों से आकर्षक है। ख़ूबसूरत तट, रंग बिरंगी मछिलयां और हरियाली और नीले पानी ने मिल कर इस द्वीप को प्राकृतिक रूप से बेहद ख़बसूरत बना दिया है इसके अलावा यह द्वीप फ़्री ज़ोन है इस लिए ख़रीदारी के लिए भी बेहद महत्व रखता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस द्वीप में सैलानियों को बस यही चीज़ें अपनी ओर खींचती हैं। यह द्वीप एतिहासिक अवशेषों के लिए भी प्रसिद्य है और इसका अपना एक एतिहास है जो बहुत से सैलानियों के लिए बेहद रोचक हो सकता है।