इराक़ी स्वयं सेवी बल ने इस्राईल से लड़ने के लिए तैयार की विशेष टुकड़ी, गोलान हाइट्स कभी भी हो सकती है आज़ाद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i100062-इराक़ी_स्वयं_सेवी_बल_ने_इस्राईल_से_लड़ने_के_लिए_तैयार_की_विशेष_टुकड़ी_गोलान_हाइट्स_कभी_भी_हो_सकती_है_आज़ाद
इराक़ के नोजबा आंदोलन ने सीरिया के अतिग्रहित गोलान हाइट्स की स्वतंत्रता के लिए ज़ायोनी दुश्मन से युद्ध करने के लिए अपनी तत्परता का एलान किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १२, २०२१ १७:१७ Asia/Kolkata
  • इराक़ी स्वयं सेवी बल ने इस्राईल से लड़ने के लिए तैयार की विशेष टुकड़ी, गोलान हाइट्स कभी भी हो सकती है आज़ाद

इराक़ के नोजबा आंदोलन ने सीरिया के अतिग्रहित गोलान हाइट्स की स्वतंत्रता के लिए ज़ायोनी दुश्मन से युद्ध करने के लिए अपनी तत्परता का एलान किया है।

इराक़ के स्वयं सेवी बल नोजबा आंदोलन के प्रवक्ता का कहना है कि सबूत और साक्ष्य बता रहे हैं कि ज़ायोनी शासन का पतन निकट है। उन्होंने कहा कि हमारी ब्रिगेड गोलान हाइट्स की स्वतंत्रता के लिए बिल्कुल तैयार है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार नस्र अश्शम्मरी ने अपने एक इन्टरव्यू में कहा कि लेबनान के प्रतिरोध आंदोलन ने अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन की सेना के अजेय होने के भ्रम को मिट्टी में मिला दिया और फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलन ने आयरन डोम की खोखली शक्ति को उजागर करके रख दिया है।

नस्र अश्शमरी ने कहा कि हमने गोलान हाइट्स की स्वतंत्रता के नाम से 2017 में जो ब्रिगेड बनाई थी, उसका लक्ष्य अपनी धरती की स्वतंत्रता के लिए अपने सीरियाई भाईयों की मदद करना है और आज हम अतीत की तुलना में अपने लक्ष्य से बहुत नज़दीक हो गये हैं।

इराक़ी स्वयं सेवी बल के कमान्डर ने इस सवाल के जवाब कि सैयद हसन नसरुल्लाह ने बैतुल मुक़द्दस के संबंध में क्षेत्रीय युद्ध की बात कही, कहा कि बैतुल मुक़द्दस मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थल है और ईरान से लेकर इराक, यमन, सीरिया, लेबनान और फ़िलिस्तीन बल्कि सारे मुसलमानों के लि प्रतिरोध के मोर्चे का केन्द्र है, उन ग़द्दार अधिकारियों के अलावा जिन्होंने ज़ायोनी शासन के साथ संबंध बहाल किए हैं।

उन्होंने कहा कि सैयद हसन नसरुल्लाह के दृष्टिकोण के अंतर्गत बैतुल मुक़द्दस और उसके निवासियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार के हमले का जवाब फ़िलिस्तीन तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि प्रतिरोध के मोर्चे के पूरे भूगोल पर आधारित होना चाहिए अर्थात जहां भी प्रतिरोध का मोर्चा या उनके हथियार मौजूद हैं, उनकी मदद से ज़ायोनी शासन, अमरीका और उनके पिट्ठू देशों के हितों को निशाना बनाना चाहिए। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए