फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में स्पेन की पहल
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i138730-फ़िलिस्तीनी_लोगों_के_समर्थन_में_स्पेन_की_पहल
पार्स टुडे – स्पेन की सड़कों पर ट्रैफिक लाइट्स को फ़िलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता और ग़ाज़ा में ज़ायोनी शासन के अत्याचारों के खिलाफ विरोध का प्रतीक बनाने की एक रचनात्मक पहल देखी गई है। 
(last modified 2025-06-08T13:43:33+00:00 )
Jun ०८, २०२५ १८:३३ Asia/Kolkata
  •  फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में स्पेन की पहल

पार्स टुडे – स्पेन की सड़कों पर ट्रैफिक लाइट्स को फ़िलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता और ग़ाज़ा में ज़ायोनी शासन के अत्याचारों के खिलाफ विरोध का प्रतीक बनाने की एक रचनात्मक पहल देखी गई है। 

एक सड़क पर लाल बत्ती पर लिखा है – इज़राइल के ख़िलाफ़ खड़े हों जबकि हरी बत्ती पर लिखा है – ग़ाज़ा को आज़ादी दो।  यह एक सीधा संदेश है उन घटनाओं के प्रति जो हमारी आँखों के सामने रोज़ हो रही हैं और अक्टूबर 2023 से चल रहे नरसंहार की याद दिलाता है।

 

स्पेन के विदेश मंत्री होज़े मैनुअल अल्बार्स ने पहले कहा था: "हम बैतुलमुक़द्दस की राजधानी के साथ एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के गठन का समर्थन करते हैं। MM