अराक़ची ओस्लो पहुंचे
Jun ११, २०२५ १६:०३ Asia/Kolkata
-
अराक़ची ओस्लो पहुंचे
पार्स टुडी – ईरान के विदेश मंत्री, 22वें वैश्विक फोरम ओस्लो में भाग लेने के उद्देश्य से नॉर्वे पहुंचे।
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची ने 22वें वैश्विक फोरम ओस्लो में शामिल होने के लिए नॉर्वे की राजधानी ओस्लो के हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां स्थानीय अधिकारियों और ईरानी दूतावास के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
इस यात्रा के दौरान, ईरान के विदेश मंत्री की योजना वैश्विक फोरम ओस्लो में भाषण देने, नॉर्वे और अन्य देशों के उच्चपदस्थ अधिकारियों के साथ बैठकें करने तथा इस कार्यक्रम में शामिल अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने की है। mm