बक़ाई: ईरान और अमेरिका के बीच कोई वार्ता प्रक्रिया नहीं
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141266-बक़ाई_ईरान_और_अमेरिका_के_बीच_कोई_वार्ता_प्रक्रिया_नहीं
पार्स टुडे – ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका के राष्ट्रपति की तेहरान के साथ बातचीत संबंधी दावे पर प्रतिक्रिया दी।
(last modified 2025-11-20T11:10:59+00:00 )
Nov २०, २०२५ १६:३९ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई
    ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई

पार्स टुडे – ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका के राष्ट्रपति की तेहरान के साथ बातचीत संबंधी दावे पर प्रतिक्रिया दी।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बकाई ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान से वार्ता करने के दावे के बारे में कहा कि वर्तमान समय में ईरान और अमेरिका के बीच कोई वार्ता प्रक्रिया मौजूद नहीं है।

 

इस्माईल बकाई ने अमेरिका के वचन तोड़ने और बार-बार की गई ज़्यादतियों के इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि जैसा कि विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरक़ची कई बार ज़ोर दे चुके हैं, ऐसे पक्ष से बातचीत करना जो बातचीत की द्विपक्षीय प्रकृति को स्वीकार नहीं करता, जो अपने सैन्य आक्रमण और ईरानी नागरिकों की हत्या पर गर्व करता है और जो स्पष्ट रूप से अपनी मांगों को थोपने की कोशिश कर रहा है, तार्किक रूप से उचित नहीं है।

 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में, जिसमें पूछा गया था कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पिज़िश्कियान द्वारा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को भेजे गए संदेश का अमेरिका की उनकी यात्रा से क्या संबंध है, कहा: यह संदेश केवल द्विपक्षीय विषयों से संबंधित था और इसमें पिछले वर्ष हज के दौरान ईरानी तीर्थयात्रियों को प्रदान की गई सेवाओं के लिए सऊदी अरब के प्रति इस्लामी गणतंत्र ईरान की सराहना तथा इस वर्ष के हज को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहयोग और समन्वय जारी रखने के महत्व का उल्लेख था। mm