भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश
सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक अभी तक हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यह हेलीकॉप्टर गुरेज के तुलैल इलाके में अपनी नियमित उड़ान पर था। इसी बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया। कुछ देर बाद जानकारी मिली की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
दुर्घटना की सूचना पाकर भारतीय सेना और वायुसेना की एक टीम को तुरंत गुजरान नाला इलाके में रेस्क्यू के लिए भेजा गया।
आरंभिक जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के एक बर्फीले पहाड़ से टकराने के कारण ये दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलीकॉप्टर के पायलट और सह-पायलट समय रहते इससे बाहर निकल आए थे। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!