कश्मीर में हथियारों की खेप अफगानिस्तान से आती हैः जनरल नरवणे
https://parstoday.ir/hi/news/india-i112260-कश्मीर_में_हथियारों_की_खेप_अफगानिस्तान_से_आती_हैः_जनरल_नरवणे
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि कश्मीर में अफगानिस्तान से आने वाले हथियारों की खेप जब्त किए जाने के मामले बढ़े हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ३०, २०२२ १८:११ Asia/Kolkata
  • कश्मीर में हथियारों की खेप अफगानिस्तान से आती हैः जनरल नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि कश्मीर में अफगानिस्तान से आने वाले हथियारों की खेप जब्त किए जाने के मामले बढ़े हैं।

हाल में संपन्न रायसीना डायलॉग 2022 में जनरल नरवणे ने कहा कि हथियारों, सैन्य उपकरणों खासकर नाइट विजन उपकरणों को जब्त किए जाने के मामले बढ़े हैं। निस्संदेह यह खेप अफगानिस्तान से आती है।

जनरल नरवणे 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह अब लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे लेंगे। नरवणे ने कहा कि अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होते ही यह आशंका होने लगी थी कि पाकिस्तान के रास्ते मुजाहिदीनों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिशें की जाएंगी। पहले जब तालिबान सत्ता में आये थे तो उस वक्त कश्मीर में अफगानी गिरफ्तार किए और मारे गए थे।

पिछले महीने जनरल नरवणे और अन्य शीर्ष सैन्य कमांडरों ने पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की है। सेना के शीर्ष अधिकारियों ने चीन के साथ लगी एलएसी और पाकिस्तान से लगी एलओसी पर सेना की तैयारियों की चर्चा की थी।

जनरल नरवणे ने कहा कि वह फिर इस बात को दोहराना चाहेंगे कि भविष्य में होने वाले विवादों के लिए सेना मोर्चे पर पूरी मुस्तैदी से तैयार खड़ी है। यह हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए