कुवैती सांसदों ने की भारत पर अधिक दबाव डालने की मांग
(last modified Fri, 17 Jun 2022 09:53:10 GMT )
Jun १७, २०२२ १५:२३ Asia/Kolkata
  • कुवैती सांसदों ने की भारत पर अधिक दबाव डालने की मांग

पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) के अनादर के मुद्दे को लेकर कुवैत के सांसदों ने भारत सरकार पर अधिक से अधिक दबाव डालने की मांग की है।

कुवैत के बहुत से सांसदों ने अपनी सरकार से मांग की है कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) के अनादर के कारण नई दिल्ली पर अधिक से अधिक कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बनाया जाए।

अलख़लीज आनलाइन के अनुसार इन सांसदों ने एक बयान जारी करके नई दिल्ली द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) के अनादर और भारतीय मुसलमानों के दमन की कड़े शब्दों में निंदा की।

कुवैत के इन सांसदों ने अपनी सरकार और अन्य देशों से मांग की है कि इस प्रकार के अपमानजनक कामों से रोकने के लिए विभिन्न ढंग से भारत की सरकार पर दबाव बनाया जाए।  इस बयान में सरकार द्वारा मुसलमानों पर हमलों, उनकी संपत्ति को नष्ट करने और उनके पवित्र प्रतीकों के विरुद्ध कार्यवाही की भर्त्सना की गई है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) के अपमान के कारण विश्व के कई देश नई दिल्ली से अपना विरोध जता चुके हैं।  इसी बीच भाजपा ने अपनी पूर्व प्रवक्ता को पद से हटा तो दिया है किंतु भारत के मुसलमान नुपूर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिनका सुरक्षाबलों द्वारा दमन किया जा रहा है।  भारत में मुसलमानों के विरुद्ध की जा रही दमनकारी नीतियों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए