भारत और पाकिस्तान में किसके कितने क़ैदी हैं?
भारत और पाकिस्तान के बीच क़ैदियों की सूचियों का अदान प्रदान हुआ है।
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमिशन को पकिस्तान में हिरासत में 682 भारतीय क़ैदियों की सूची उपलब्ध कर दी है जिनमें 49 शहरी और 633 मछुआरे शामिल हैं।
भारत सरकार ने भी नई दिल्ली में पाकिस्तान के हाईकमिशन को भारत में क़ैद 461 पाकिस्तानी क़ैदियों की सूची उपलब्ध कराई है जिनमं 345 नागरिक और 116 मछुआरे शामिल हैं।
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार यह कार्यवाही पाकिस्तान और भारत के बीच काउंसलर पहुंच के समझौते के अनुसार है जिस पर 21 मई 2008 को हस्ताक्षर किए गये थे, इसके अंतर्गत दोनों देशों को हर साल जनवरी और पहली जुलाई को एक दूसरे के पास मौजूद क़ैदियों की सूचियों का अदान प्रदान करना होता है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए