लेबनानी सांसद: हिज़्बुल्लाह अपने हथियार नहीं छोड़ेगा
-
प्रतिरोध के प्रति निष्ठाः लेबनानी सांसद इहाब हम्मादा
पार्स-टुडे— लेबनान की संसद में प्रतिरोध के प्रति निष्ठा गुट के प्रतिनिधि ने ज़ोर देकर कहा कि हिज़्बुल्लाह अपने हथियार नहीं छोड़ेगा।
पार्स-टुडे की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान की संसद में प्रतिरोध के प्रति निष्ठा गुट के प्रतिनिधि इहाब हम्मादा ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कि निरस्त्रीकरण का कोई सवाल ही नहीं है, कहा कि इस विषय पर केवल युद्धविराम समझौते के लागू होने के बाद और राष्ट्रीय रक्षा रणनीति के ढांचे के भीतर ही विचार-विमर्श किया जाएगा। इहाब हम्मादा ने आगे कहा कि मिस्र पक्ष ने हिज़्बुल्लाह लेबनान से मुलाक़ात का अनुरोध एक नए तरीके से किया है किसी पहल के हिस्से के रूप में नहीं, बल्कि विचारों को सुनने के ढांचे में।
हम्मादा ने स्पष्ट किया कि कोई भी नई राजनीतिक पहल सभी गुटों के प्रतिनिधि के रूप में लेबनानी सरकार के माध्यम से ही प्रस्तुत की जानी चाहिए। साथ ही हिज़्बुल्लाह ने किसी के साथ विशेषकर अरब देशों के साथ संवाद और बातचीत का दरवाज़ा बंद नहीं किया है और उससे परामर्श का मार्ग खुला है। लेबनान की संसद में ‘प्रतिरोध के प्रति निष्ठा’ गुट के प्रतिनिधि ने जोड़ा कि हम किसी भी ऐसी पहल का स्वागत करते हैं जो सभी के लिए मान्य अधिकारों के अनुरूप संप्रभुता के सिद्धांतों को शामिल करती हो और गंभीर प्रस्तावों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा: यदि दुश्मन इज़राइल को लगता कि लेबनान पर हमला करना और बेरूत तक पहुँचना आसान होगा, तो वह एक पल की भी हिचकिचाता नहीं करता। इस लेबनानी प्रतिनिधि ने लेबनान को निशाना बनाए जाने के संबंध में अमेरिका द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकरने की ओर संकेत करते हुए चेतावनी दी और कहा कि हिज़्बुल्लाह लेबनान की स्थिरता का कारक है। MM