पाक नियंत्रित कश्मीर के बारे में महबूबा मुफ़्ती ने क्या कहा?
https://parstoday.ir/hi/news/india-i115234-पाक_नियंत्रित_कश्मीर_के_बारे_में_महबूबा_मुफ़्ती_ने_क्या_कहा
भारत नियंत्रित कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर कहा है कि कश्मीर समस्या का समाधान वार्ता में है और भारत सरकार को चाहिये कि वह वार्ता का मार्ग अख्तियार करे। उन्होंने कहा कि यहां लगभग दस लाख के निकट सेना तैनात है लेकिन जिसे शांति कहते हैं वह यहां नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ३१, २०२२ १७:१६ Asia/Kolkata

भारत नियंत्रित कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर कहा है कि कश्मीर समस्या का समाधान वार्ता में है और भारत सरकार को चाहिये कि वह वार्ता का मार्ग अख्तियार करे। उन्होंने कहा कि यहां लगभग दस लाख के निकट सेना तैनात है लेकिन जिसे शांति कहते हैं वह यहां नहीं है।