Aug १४, २०२२ १८:४० Asia/Kolkata
  • अमेरिका ने भारत से विरोध जताया है

अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगा रखा है इसके बावजूद भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है जिस पर अमेरिका ने विरोध जताया है।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने बताया है कि एक रूसी टैंकर से समुद्र में भारतीय जहाज ने तेल लिया और उसे पश्चिमी तट पर गुजरात के एक बंदरगाह पर लाया गया और यहां उसे रिफाइन करके भेज दिया गया।

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने बताया कि अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि यह ट्रांसफर हाई सी के जरिए हो रहा है। हालांकि, भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर हुए एक कार्यक्रम में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने बताया कि रिफाइन्ड प्रोडक्ट उस जहाज पर वापस डाल दिया गया था और यह बिना किसी गंतव्य के रवाना हो गया था।

पात्रा ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि रूसी कच्चे तेल को संशोधित किया गया था और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले डिस्टिलेट में परिवर्तित किया गया था।

ज्ञात रहे कि भारत रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में शामिल नहीं हुआ है और न ही उसने यूक्रेन पर रूस के हमले की खुलकर निंदा की है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स