चीन हमारी धरती पर बैठा है और सरकार खामोश हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को समाप्त हो रही है।
भारत जोड़ो यात्रा के समापन से एक दिन पहले राहुल गांधी ने चीन को लेकर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की।
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार लगातार इस बात से इन्कार कर रही है कि चीन ने भारत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ख़तरनाक बात है क्योंकि इससे चीन को आक्रामण कार्यवाहियां करने का हौसला मिलेगा।
उनके अनुसार चीन के साथ कड़ाई से निबटने की ज़रूरत है। राहुल का कहना था कि चीन, हमारी ज़मीन पर बैठा हुआ है जिसे सहन नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने बहुत से पूर्व सैन्य कर्मियों से मुलाक़ातें कीं। मैं लद्दाख़ के लोगों से मिला। उन्होंने कहा कि सबने स्पष्ट बताया कि चीन ने भारतीय क्षेत्र की 2000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन हथिया ली है।
उन्होंने कहा कि यह धारणा बनाने वाले शायद एकमात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो यह कहते हैं कि चीन ने भारत की कोई भी ज़मीन नहीं हथियाई है। याद रहे कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इससे पहले ही कई बार चीन के मुद्दे को लेकर भारत की वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं।