सांप्रदायिक झड़पें प्रयोजित थीः राउत
(last modified Sat, 01 Apr 2023 07:57:08 GMT )
Apr ०१, २०२३ १३:२७ Asia/Kolkata
  • सांप्रदायिक झड़पें प्रयोजित थीः राउत

भारत के कई राज्यों में रामनवमी पर गंभीर हिंसक झड़पें हुई हैं।

सांसद संजय राउत ने कहा है कि रामनवमी के जुलूसों के दौरान महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानों पर हुई सांप्रदायिक झड़पें, प्रयोजित थीं। 

राउत ने कहा कि यह सांप्रदायिक झड़पें सरकार द्वारा प्रयोजित थीं।  उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यह सरकार प्रायोजित दंगे हैं।

उद्दव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात दोनो जगहों पर भाजपा की सरकारे हैं और दंगे भी इन्ही राज्यों में हुए। राउत का कहना था कि सरकार दंगे इसलिए करवा रही है क्योंकि उसको आगामी चुनावों में हार का डर है।  उन्होंने कहा कि इसी के साथ सरकार इस तनाव के नाम पर महा विकास अघाड़ी को रैली करने की अनुमति नहीं देना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि भारत के कई राज्यों में रामनवमी की रैलियों के दौरान ज़बरदस्त सांप्रदायिक हिंसक घटनाएं हुईं।