बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
https://parstoday.ir/hi/news/india-i130926-बाबरी_मस्जिद_की_शहादत_की_बरसी_सुरक्षा_के_कड़े_प्रबंध
भारत में ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद की शहादत की 31वीं बरसी के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं।
(last modified 2023-12-06T10:58:41+00:00 )
Dec ०६, २०२३ १६:२५ Asia/Kolkata
  • बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

भारत में ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद की शहादत की 31वीं बरसी के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं।

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में 6 दिसम्बर को ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी के मौक़े पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं। प्रशासनिक और ख़ुफ़िया विभाग की टीमों सहित सुरक्षा के सख़्त प्रबंध किए गये हैं। अयोध्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी पहले से ही ड्यूटी पर हैं।

कुछ कट्टरपंथी संगठन 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस मनाते हैं जबकि मुसलमान इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। कुछ कट्टरपंथी संगठन ने 6 दिसम्बर को विशेष कार्यक्रम का एलान किया था जिसके दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।

ज्ञात रहे कि 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया था जिसके बाद पूरे भारत में दंगे भड़क उठे थे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।