Jan १६, २०२४ ०८:४८ Asia/Kolkata
  • मोदी और पुतीन की टेलीफ़ोन पर बातचीत, क्या अयोध्या आ रहे हैं रूसी राष्ट्रपति?

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई है। इस दौरान दोनों देशों की विशेष रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा हुई, साथ ही भविष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने पर सहमति बनी। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे बीच विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें रूस को मिली ब्रिक्स की अध्यक्षता भी शामिल है।

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिनों की रूस यात्रा पर गए थे। उन्होंने इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतीन से भी मुलाक़ात की थी। इस मुलाकात के दौरान पुतीन ने मोदी को रूस आने का न्योता दिया था।  रूस के राष्ट्रपति पुतीन ने जयशंकर से कहा था कि हम हमारे अज़ीज़ दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वह जल्दी ही रूस आएं। प्लीज़ उन्हें बताएं कि हम उन्हें यहां आमंत्रित करना चाहते हैं। मैं जानता हूं कि अगला साल चुनावों के लिहाज़ से भारत के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। अगले साल भारत में आम चुनाव हैं। हम चाहते हैं कि चुनाव में हमारे दोस्त की जीत हो। इन ख़बरों के बीच एक ऐसी भी ख़बर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है कि मोदी ने भी पुतीन को भारत आने और अयोध्या का दौरा करने के लिए अमंत्रित किया है। इस ख़बर में कितनी सच्चाई है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स