Mar ३१, २०२४ १२:३४ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन और ग़ज़्ज़ा जंग के दौरान हथियार बनाने वाली पश्चिमी कंपनियों की चांदी

ऑस्ट्रेलिया की BAE SYSTEMS कंपनी के सीईओ बेन हेडसन फ्रांसीसी कंपनी MBDA के साथ गाइडेड हथियार बनाने और विस्फोटक पदार्थों के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं।

BAE SYSTEMS जैसी हथियार बनाने वाली पश्चिमी देशों की कुछ कंपनियों ने यूक्रेन और गज्जा जंग के दौरान अभूतपूर्व मुनाफा कमाया।

हथियारों का निर्माण करने वाली पश्चिमी देशों की कंपनियां ब्रिटेन और अमेरिका जैसी सरकारों के राजनीतिक प्रभाव व शक्ति का प्रयोग करके यूक्रेन और अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में संकट के जारी रहने की इच्छुक हैं।

समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने इस संबंध में गज्जा में जंग जारी रहने के बहाने पश्चिम के नये हथियारों के आने की ओर संकेत करते हुए लिखा है कि ग़ज्जा की जंग हथियारों का निर्माण और उनके बेचने का सबसे महत्वपूर्ण कारण बन गयी है और हथियारों की आपूर्ति करने वाले पश्चिमी देशों विशेषकर अमेरिकी भावना की मज़बूती का कारण बनी है।

इस्राईली सरकार ने सात अक्तूबर 2023 से पश्चिमी देशों के व्यापक समर्थन से गज्जा पट्टी और पश्चिमी किनारे पर फिलिस्तीन के निहत्थे और मज़लूम लोगों के खिलाफ युद्ध आरंभ कर रखा है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स