Apr २९, २०२४ १५:३५ Asia/Kolkata
  • ईरान 13वीं बार एशिया में फुटसाल का चैंपियन बना
    ईरान 13वीं बार एशिया में फुटसाल का चैंपियन बना

पार्सटुडेः ईरान की राष्ट्रीय फुटसाल टीम ने थाईलैंड के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के बाद 13वीं बार एशियाई फुटसाल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है।

इस्लामी गणराज्य ईरान की राष्ट्रीय फुटसाल टीम ने एएफ़सी फुटसाल एशियन कप के फाइनल मैच में मेज़बान थाईलैंड के ख़िलाफ़ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चार के मुक़ाबले एक से 2024 एएफ़सी फुटसाल एशियन कप का चैंपियन बन गया है। ईरान ने यह ख़िताब 13वीं बार अपने नाम किया है जो एक रिकॉर्ड है।

बता दें कि ईरान की राष्ट्रीय फुटसाल टीम एएफ़सी फुटसाल एशियन कप में 13 बार चैंपियनशिप, 2 बार उपविजेता और 2 बार तीसरे स्थान के साथ सबसे दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। वहीं इस हार के साथ थाईलैंड भी तीसरी बार उपविजेता बना है।

एएफ़सी फुटसाल एशियन कप में ईरानी राष्ट्रीय फुटसाल टीम की चैंपियनशिप के बाद ईरानी खेल समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण सुर्ख़ियाँ और शीर्षक:

समाचार पत्र शूटः  थाई बाघ ने ईरानी चीता के सामने घुटने टेक दिए
समाचार पत्र ख़बरे वरज़िशीः एशिया में मिस्टर फ़ुटसाल
समाचार पत्र ईरान वरज़िशीः ट्रॉफी की घर वापसी
समाचार पत्र अबरार वरज़िशीः पुराने महाद्वीप की छत पर वापस जाएँ
समचाार पत्र फ़रहेख़तेगान वरज़िशीः कप अपने मालिक के पास लौट आया 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

टैग्स