फिर सड़कों पर उतर आए हज़ारों किसान
भारत में एक बार फिर हज़ारों किसान सड़कों पर उतर आए हैं।
हज़ारों की संख्या में किसान, कई मुद्दों को लेकर राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर चुके हैं। फ़िलहाल किसानों के जत्थे इस समय पंजाब और हरियाणा के शंभू बार्डर पर पहुंच चुके हैं।
यहां पर किसानों और पुलिस के बीच गंभीर झड़पों का सिलसिला जारी है। किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले फेंके जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों से मांग की जा रही है कि वे आगे की ओर न बढ़ें जबकि किसान बार्डर को पार करते हुए दिल्ली कूच करना चाहते हैं।
कुछ सूत्रों ने बुधवार को किसानों के साथ सरकार की संभावित वार्ता की संभावना जताई है। एक किसान नेता जगजीत सिंह कहते हैं कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हम केन्द्र सरकार के साथ बात करने के लिए तैयार हैं।
याद रहे कि एमएसपी, क़र्ज़ों की माफ़ी, स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू कराने और लखीमपुर खीरी की घटना पर एक्शन लिये जाने की मांग को लेकर हज़ारों किसान, राजधानी दिल्ली कूच करने निकल पड़े हैं जो शंभू बार्डर पर आंसूगैस के गोलों में घिरे हुए हैं।