अब अखिलेश यादव को सीबीआई का समन, आज होंगे पेश
https://parstoday.ir/hi/news/india-i133794-अब_अखिलेश_यादव_को_सीबीआई_का_समन_आज_होंगे_पेश
सीबीआई ने 2019 में हमीरपुर ज़िले में हुए कथित अवैध खनन की जांच में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को समन जारी किया है।
(last modified 2024-02-29T02:36:41+00:00 )
Feb २९, २०२४ ०८:०४ Asia/Kolkata
  • अब अखिलेश यादव को सीबीआई का समन, आज होंगे पेश

सीबीआई ने 2019 में हमीरपुर ज़िले में हुए कथित अवैध खनन की जांच में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को समन जारी किया है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने मामले से अवगत लोगों के हवाले से बताया है कि एजेंसी ने यादव को गुरुवार 29 फ़रवरी को बतौर ‘गवाह’ पेश होने को कहा है।

एजेंसी ने हमीरपुर ज़िले में लघु खनिजों के कथित अवैध खनन की जांच के लिए जनवरी 2019 में यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, तत्कालीन सपा नेता रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित जिन्होंने बसपा के टिकट पर 2017 का राज्य चुनाव लड़ा था, सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सीबीआई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 2017 में दर्ज की गई अपनी सात प्रारंभिक जांच (पीई) के तहत यूपी के शामली, हमीरपुर, सहारनपुर, देवरिया, फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर और कौशांबी जिलों में अवैध खनन की जांच कर रही थी, जिन्हें लेकर जनवरी 2019 में तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं।

सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान संबंधित अवधि के दौरान संबंधित तत्कालीन खनन मंत्रियों की भूमिका पर गौर किया जा सकता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।