कश्मीर में अशांति जारी, कई क्षेत्रों में कर्फ्यू
भारत नियंत्रित कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों कश्मीरी छापामार बुरहान वानी की हत्या के बाद वहां पर भड़की हिंसा का प्रभाव अब भी बाक़ी है।
घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। कश्मीरी छापामारों ने अगले दो दिनों तक विरोधस्वरूप बंद को बढ़ाने का फैसला किया है।
कश्मीर के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि घाटी के 10 जिलों के सभी प्रमुख कस्बों और श्रीनगर के सभी पुराने क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा। घाटी में नौ जुलाई से कर्फ्यू जारी है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं गुरुवार को छठे दिन भी रद्द रही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुस्साई भीड़ ने अनंतनाग जिले में बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के वाहन पर हमला किया, लेकिन स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
ज्ञात रहे कि कश्मीर में हाल में भड़की हिंसा में मरने वालों संख्या अब 37 हो गई है। घायलों की संख्या कुछ सूत्रों ने 1400 बताई है। बहुत से स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंसा में मरने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक है। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुइ झडपों में मरने वालों की संख्या में सात और लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। यह झडपें, छापामार कश्मीरी कमांडर बुरहान वानी की एक मुठभेड में हुई मौत के बाद शुक्रवार शाम को शुरू हुई थीं।