भारत में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा
भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पूरे देश में ख़ास तौर पर नई दिल्ली में सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए हैं।
नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर सशस्त्र लोगों के हमले की आशंका की ख़बर सामने आने के बाद, पूरे देश ख़ास तौर पर राजधानी में सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं। भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल क़िले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाल क़िले के आस-पास सुरक्षा उपाय कड़े करते हुए सुरक्षा बल के 500 जवान तैनात किए गए हैं और सुरक्षा बलों ने घर घर तलाशी भी शुरू कर दी है।
ज्ञात रहे कि एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से टेलीफ़ोन पर 15 अगस्त के समारोह पर हमले की धमकी मिलने के बाद, सुरक्षा उपाय कड़े किए गए हैं। भारत, पंद्रह अगस्त 1947 को ब्रिटेन के क़ब्ज़े से आज़ाद हुआ था। (MAQ/N)