भारत और स्पेन के बीच हुए कई समझौते
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्पेन में अपने समकक्ष मरियानो राजोए से भेंटवार्ता की।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और स्पेन को द्विपक्षीय सहयोग मज़बूत करना चाहिए।
मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि उनकी स्पेन यात्रा, द्विपक्षीय संबंधों को एक नई गति देगी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस बैठक को बहुआयामी संबंध के लिए ताज़ा प्रोत्साहन बताया। उन्होंने कहा कि भारत की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्पेन के पास पर्याप्त कौशल पाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान भारत और स्पेन ने कई समझौतों पर दस्तखत किए है। दोनों पक्षों में सज़ा पाने वाले लोगों के हस्तांतरण और राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट संबंधी कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये। भारत और स्पेन के बीच अंग प्रत्यारोपण, साइबर सुरक्षा, अक्षय उर्जा और नागर विमानन जैसे क्षेत्रों में समझौते हुए। एक समझौता भारत के विदेश सेवा संस्थान तथा स्पेन की डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच भी हुआ।
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के बुनियादी ढांचे, पर्यटन, उर्जा और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता देते हुए कहा कि स्पेन की कंपनियों के लिए यह भारत में निवेश के लिए यह उपयुक्त समय है।