आग से खेल रहा है आरएसएसः ओवैसी
आल इन्डिया मज्लिसे इतेतेहादुल मुस्लेमीन के प्रमुख ने कहा है कि गुजरात चुनाव मे राजनीतिक लाभ उठाने के लिए संघ, आग से खेल रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद का मामला एक बहुत नाज़ुक मसला है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के बारे में 5 दिसंबर से आरंभ होने वाली सुनवाई से पहले संघ और भाजपा भय का वातावरण बना रहे हैं।
ओवैसी ने कहा कि संघ के प्रमुख मोहन भागवत का बयान न तो भारत के लिए और न ही देश के सुप्रीम कोर्ट के हित में है। उन्होंने कहा कि संघ, माहौल को गरमाकर इसका फाएदा गुजरात चुनाव के लिए कर रहा है। ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इसपर संज्ञान लेना चाहिए। ज्ञात रहे कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कर्नाटक में धर्म संसद में कहा था कि विवादित स्थल पर केवल मंदिर ही बनेगा और कुछ नहीं। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर वहीं बनेगा।